how to find missing number ? लुप्त पद कैसे ज्ञात करते है?

what is missing number? लुप्त पद क्या है? how to find missing 

number ? लुप्त पद कैसे ज्ञात करते है? 

 इस प्रकार के रीजनिंग प्रश्न अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूँछे जाते है


Hello दोस्तो आपने ऐसे फोटो facebook पर जरूर देखे होगें  इन्हे लुप्त पद कहते है इसमे आपको ? के पद को ज्ञात करना होगा। यह एक रीजनिंग ट्रिक है इस प्रकार के रीजनिंग प्रश्न अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूँछे जाते है। रीजनिंग सवाल का कोई निश्चित तरीका नही होता है रीजनिंग के प्रश्नो को हल करने के लिए उनमें किसी ना किसी रीजन या पैर्टन का इस्तेमाल किया जाता है जैसे - आप ऊपर के फोटो को देखो इसमे एक पैर्टन को इस प्रकार इस्तेमाल किया गया है:-
1. 9 x 15 = 135 जिस प्रकार 135 हुए ठीक 
उसी प्रकार
2. 11 x 16 = 176 होंगे
अब ऐसे ही आप 
3. 18 x 14 = ? क्या होगा गुणा करके पता कर सकते हो चलिए मैं बता देता हूँ।
इस ? के स्थान पर 252 आयेगा अर्थात 
18 x 14 = 252 होगा 




तो उम्मीद है कि आप इस  रीजनिंग ट्रिक को ठीक से समझ गये होगे और अगर आपका कोई सबाल हो तो आप यहाँ comment में या फिर सबाल जबाब समूह में पोस्ट करें अपकी निश्चित सहायता की जायेगी।
Previous
Next Post »

4 comments

Click here for comments
Unknown
admin
20 January 2016 at 04:34 ×

very very nic knowledge sir g thanxx
sir mera ak sabaal hai
a = 18(324)6561
b = 26(676)3844
c = 35 (1225)(?)
please give me ansewr

Reply
avatar
20 January 2016 at 05:03 ×

very simple jaise 18x18= 324 aur 81 x 81 = 6561
baise hi 35 x 35 = 1225 hoga aap isko ulta kar do 53 ho gya ab aap
53 x 53 ya squire kar do to iska answer hoga 2809 aap smjh gai na isme ek baar sidha aur ak baar ulta patrun use kiya hai

Reply
avatar

1.अपना comment आप हमें यहाँ करो।
2.आप गलत शब्दों का use ना करें हमें खुशी होगी।
3.आपके सबाल का जबाब आपको 24 घण्टे में मिल जायेगा। आपके email पर एक notification भी भेज दिया जायेग।
ConversionConversion EmoticonEmoticon