10 सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नो का संग्रह जो आपकी परीक्षा के लिए उपयोगी सबित होगा।

10 सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नो का संग्रह जो आपकी परीक्षा के लिए उपयोगी सबित होगा।

 भारत में एक राजनीतिक दल को मान्यता किसके द्धारा प्रदान की जाती है ? उत्तर – चुनाव आयोग...
हेलो दोस्तो आज मै फिर से आपके लिए लाया हूँ कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नो का संग्रह जो आपकी परीक्षा के लिए उपयोगी सबित होगा लेकिन उससे पहले यह छोटी – सी tips जरूर पढो –
Tips: --- दोस्तो अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो आपको एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए क्योंकि बिना किसी लक्ष्य के आप सफल नही हो सकते हो। इसलिए आप एक लक्ष्य निर्धारित करें और फिर धीरे-2 अपना अध्ययन प्रारम्भ करें हम हर कदम पर आपके साथ है
और इसके लिए आपको कोई भी शुल्क नही देना है क्योंकि हम ज्ञान बाँटते है शिक्षा का व्यापार नही करतें हैं।
तो इसलिए आप इन सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तरों का अध्ययन किजिए ।





प्रश्न.1 :-- भारत में एक राजनीतिक दल को मान्यता किसके द्धारा प्रदान की जाती है ?
उत्तर – चुनाव आयोग
प्रश्न.2 :-- रूधिर स्कन्दन में मदद करने वाला विटामिन कौन सा है ?
उत्तर – विटामिन K
प्रश्न.3 :-- SEZ का पूर्ण रूप है
उत्तर – Special Economic Zone
प्रश्न.4 :-- computer के लिए आईसी चिप आमतौर पर किस से बनाए जातें है
उत्तर – सिलिकॉन के
प्रश्न.5 :-- क्या आप जानते हो मछलियाँ पानी में किसके द्धारा श्वसन क्रिया करती है
उत्तर – गिल्स के द्धारा
प्रश्न.6 :-- मोहम्मद बिन-तुगलक ने अपनी दिल्ली से कहाँ स्थानन्तरण की थी ?
उत्तर – दौलताबाद
प्रश्न.7 :-- शिक्षक दिवस किसके जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है?
उत्तर – डॉ. एस राधारकृष्णन्
प्रश्न.8 :-- राष्ट्रमण्डल खेलकूद 2018 का आयोजन किस शहर में होगा?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया में
प्रश्न.9 :-- खिलाफत आन्दोलन का आरम्भ किसने किया था ?
उत्तर – अली बन्धु ने
प्रश्न.10 :-- किसे देशबन्धु के नाम से जाना जाता है?
उत्तर – चितरंजन दास
तो उम्मीद है दोस्तों कि ये प्रश्न अपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी साबित होंगे।
ऐसे ही आप रोज हमारी website पर आते रहें और रोज कुछ न कुछ नया सीखते रहें
धन्यबाद
ऐसी ही रोज नयी जानकारी के लिए हमारा facebook page लाइक करें और हमें अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूलें


Previous
Next Post »

1.अपना comment आप हमें यहाँ करो।
2.आप गलत शब्दों का use ना करें हमें खुशी होगी।
3.आपके सबाल का जबाब आपको 24 घण्टे में मिल जायेगा। आपके email पर एक notification भी भेज दिया जायेग।
ConversionConversion EmoticonEmoticon