free में देखो 2d video को 3d video में convert करके।

अब आप 2D VIDEO को 3D VIDEO में convert करके 3D video  का मज्जा ले सकते हो और वो विल्कुल free में



3D video को देखने के लिये आपको 3D Glasses यानी चश्‍मे की आवश्‍यकता पडेगी जो same to same ऊपर लगे फोटो की तरह दिखाई देता है

बैसे तो हमें 3D मूवी या वीडियो देखने के लिये मॅहगा 3D TV खरीदना पडता है जो लगभग सभी के बजट में फिट नहीं हो पाता। शायद ही ज्‍यादातर लोगों ने 3D वीडियो देखा होगा, लेकिन आज आपके लिये कुछ ऐसे Best video palyer के बारे में बताऊगा जिससे आप computer के साधारण वीडियो को real time में 3D में convert करके आप 3D video मज्जा ले सकते हो ।
3D video को देखने के लिये आपको 3D Glasses यानी चश्‍मे की आवश्‍यकता पडेगी जो same to same ऊपर लगे फोटो की तरह दिखाई देता है, इस चश्‍मे में दो तरह के lance होते हैं, एक लाल व एक नीला, इसे आप घर में भी बना सकते हो, । इस चश्‍मे को पहनने के बाद जब आप किसी video को देखोगे तो आपको ऐसा महसूस होगा कि video के अन्‍दर के द़श्‍य आपकी कम्‍प्‍यूटर, या टी0वी0 की स्‍क्रीन से बाहर निकल आये हैं।

तो आओ दोस्तो हम आपको बताते है –


ये भी जरूर पढो:---

Computer से जल्दी काम कैसे करें इन shortcut keys keys की सहायता से?

 

You tube से video download करें बिना किसी software के free में।

 

ये भी जरूर पढो:---

क्या आपका android phone गर्म होता है?


free में देखो 2d video को 3d video में convert करके।

3D चश्‍मा कैसे बनाते है ?






दिये गये फोटो पर click कर आप उसका print out निकाल लीजिये या किसी café internet वाले से निकलवा लिजिए और किसी मोटे कार्डबोर्ड(cardboard) या paper पर चिपका लीजिये तथा बाजार से नीले और लाल रंग की पॉलिथिन(Polly thin) (यह आपको किसी भी book seller पर मिल जायेगी) खरीदकर, चश्‍मे के lance के स्‍थान पर गौंद(favicool) से लगा दीजिये और लीजिये हो गया आपका अपना 3D चश्‍मा तैयार। अब बस नीचे दिये गये links पर click करके 3D VIDEO PLAYER DOWNLOAD NOW कीजिये|
और फिर देखो अपनी family के साथ 3D movie के मज्जे ।
अगर computer और internet से जुडा को अन्य सबाल हो तो आप यहाँ पर click करें !

ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें जरुर बताएं अगर आपका कोई सबाल हो तो comment करें या फिर हमारा facebook groups join करें।
Previous
Next Post »