सामान्य ज्ञान की तैयारी की तैयारी करें केवल 1 घण्टो में प्रतियोगी परीक्षा के लिए


सामान्य ज्ञान की तैयारी की तैयारी करें केवल 1 घण्टें में प्रतियोगी परीक्षा के लिए जैसे-रेलवे, बैंक, ssc, और पुलिस भर्ति 2016 सामान्य ज्ञान ट्रीक और टीप्स 

आपको आधुनिक शिक्षा पद्धति से अपकी प्रतियोगी परीक्षाओं का अध्ययन आधुनिक शिक्षा प्रणाली के आधार पर करवाऊँगा


हेलो दोस्तो अब मैं अपनी website पर सभी प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे – रेलवे, बैंक, ssc, और पुलिस भर्ति 2016 इसके अलवा आपके बहुत से सबालों के जबाब यहाँ पर आपको मिलेंगे जैसे परीक्षा तैयारी कैसे करे, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे, और मैं आपको आधुनिक शिक्षा पद्धति से अपकी प्रतियोगी परीक्षाओं का अध्ययन आधुनिक शिक्षा प्रणाली के आधार पर करवाऊँगा । तो आओ दोस्तो अब ये बातें हम आपसे किसी अगली post  में करेंगे अब आपको सामान्य ज्ञान अध्ययन की ओर ले चलते है आज हम आपको कुछ सामान्य ज्ञान ट्रिक के बारे में बतायेंगे।
सबसे पहले आप सामान्य ज्ञान अध्ययन के लिए एक ऐसी किताब लेके आयें जिसमे अध्ययन करने के लिए सामाग्री हो जैसे - सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित ना हो क्योंकि इन्हे आप पढने के बाद भूल जायेंगे आओ अब मैं आपको एक तरीका बताता हूँ।
मान लिया मैं अपनी सामान्य ज्ञान किताब लेकर पढने के लिए बैठ गया और अब मैं सोंचने लगा कि क्या याद करूँ फिर मैंने सोंचा आज राजनिति से कुछ  g.k. याद करते है तभी मैंने पाठ को खोला और भारत में केन्द्र सरकार ने अलग-2 विभाग में कैबिनेट मंत्रीओ को नियक्त किया था उस सामान्य ज्ञान का मैंने अध्ययन किया ।
अरे ये क्या मुझे सिर्फ 15 मिनट लगे और मैंने पुरा पढ लिया बस यही आप गलती कर देते हो।
आप उसको 45 मिनट और दें और उसका फिर से अध्ययन शुरू करें। इस बार याद करने का तरीका बदल दें इस बार आप उस पुरे पाठ से कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर बनायें जैसे – मैंने बनाएँ हैं आप नीचे देखो:--
कौन  क्या है ? केन्द्र सरकार में ।
भारत सरकार
ये तो आप सभी जानते ही होगें कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी है
कैबिनेट मंत्री एवं मंत्रालय
प्रश्न:-- भारत के ग्रह मंत्री कौन है ?
उत्तर- राजनाथ सिंह

प्रश्न:-- विदेश और प्रवासी भारतीय मामले का मंत्री कौन है ?
उत्तर – सुषमा स्वराज

प्रश्न:-- वित्त सूचना एंव प्रसारण मंत्री कौन है ?
उत्तर – अरूण जेटली

प्रश्न:-- भारत के रक्षा मंत्री कौन है?
उत्तर – मनोहर पार्रिंकर

प्रश्न:-- शहरी विकास, आवास एंव संसदीय मामलों के मंत्री कौन है ?
उत्तर - वेंकैया नायडू

प्रश्न:-- भारत में भूतल परिवहन एंव उच्च राष्ट्रीय पथ, जहाजरानी मंत्री कौन है ?

प्रश्न:-- भारत के रेलवे मंत्री कौन है ?
उत्तर – सुरेश प्रभु

प्रश्न:-- भारत के कानून एंव न्याय मंत्री कौन हैं ?
उत्तर – सदानंद गौडा

प्रश्न:-- जल ससांधन नदी विकास एंव गंगा सफाई मंत्री कौन है ?
उत्तर – उमा भारती

प्रश्न:-- भारत में अल्पसंख्यक मामले सम्बंधित मंत्री कौन है?
उत्तर – नजमा हेपतुल्ला

प्रश्न:-- उपभोक्ता मामले, खाद्द एंव सार्वजनिक वितरण मंत्री कौन है ?
उत्तर – रामविलास पासवान

प्रश्न:-- मेंनका गाँधी वर्तमान में किस मंत्री पद पर है ?
उत्तर – महिला एंव बाल विकास

प्रश्न:-- स्मृति ईरानी कौन है ? क्या आप इन्हे जानते हो ?
उत्तर – ये मानव संसाधन मंत्री है

प्रश्न:-- राधा मोहन सिंह वर्तमान में किस मंत्री पद पर नियुक्त है ?
उत्तर – ये कृषि मंत्री है

प्रश्न:-- ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल एंव स्वच्छता मंत्री कौन है ?
उत्तर – वीरेन्द्र सिंह

प्रश्न:-- नरेन्द्र सिंह तोमर कौन है?
उत्तर – ये खान एंव स्टील मंत्री है

प्रश्न:-- भारत में सूक्ष्म, मध्यम एवं लघुउधोग मंत्री कौन है?
उत्तर – कलराज मिश्र

प्रश्न:--  नागरिक उड्डयन मंत्री कौन है?
उत्तर – अशोक गजपति राजू

इस तरह से इन प्रश्न – उत्तर को किसी कॉपी या notebook में लिखकर रख ले और फिर अपने दोस्तो के साथ इन्हे जब आपके पास खाली समय हो तब discuss करें ऐसा करने से आपकी सामान्य काफी तीव्र हो जायेगी इसके लिए आप चाहें तो हमारे सबाल जबाब समूह में भी discuss कर सकते हो अगर आप हमारे इस सबाल जबाब समूह की सदस्यता लेना चाहते हैं तो यहाँ पर click करें।सबाल जबाब में कैसे शामिल होते हैं

सामान्य ज्ञान चर्चा :--

शायद ही ऐसा कोई भारतीय हो जो अमिताभ बच्चन को जानता ना हो इन्हे मार्च 2015 में केन्द्र सरकार द्धारा हेपेटाइटिस बी उन्मूलन अभियान का ब्राण्ड अम्बेसडर नियुक्त किया गया ।
Tips: -- आप सामान्य ज्ञान याद करने के लिये सामान्य ज्ञान के प्रश्नों में सम्बंध स्थापित कर दें जैसे – ऊपर सामान्य ज्ञान चर्चा में अमिताभ वच्चन जी एक अभिनेता है और उन्हे केन्द्र सरकार ने नियुक्त किया है तो उन्हे किसने नियुक्त किया केन्द्र सरकार ने किसको नियुक्त किया जिसकी एक movie का नाम भी सरकार है तो इस तरह से या फिर ये सोंच सकते है कि जिसकी फिल्म का नाम सरकार है भारत सरकार ने उन्ही अमिताभ बच्चन को हेपेटाइटिस बी उन्मूलन अभियान का ब्राण्ड अम्बेसडर नियुक्त किया
तो इस तरह से आप इसको याद कर सकते हो ऐसा करने से आपको दो फायदे होगें।
1.   आपको g.k. याद रहेगी आप भूलोगे नही
2.   और दूसरा फायदा ये कि आपकी तर्क शक्ति बढेगी अर्थात सोंचने एवं समझने की क्षमता बढेगी और आपके दिमांग की गति भी तीव्र हो जायेगी

एक घण्टे में याद करें g.k. 100 प्रश्न इस सामान्य ज्ञान tricks से :--


अब एक मैं आपको एक और तारीका सामान्य ज्ञान अध्ययन का बताऊंगा जिसकी सहायता से आप एक घण्टे में सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित कम से कम 100 सामान्य ज्ञान प्रश्न याद कर सकते हो।
1.       सामान्य ज्ञान प्रश्न याद करने से पहले आप ये विचार करें की आपको सामान्य ज्ञान प्रश्न याद किस विषय पर करने है जैसे - सामान्य ज्ञान उत्तर प्रदेश, सामान्य ज्ञान उत्तराखण्ड, सामयिक विषय, सामान्य विज्ञान, भारतीय सामान्य ज्ञान आदि या फिर आप उदाहरण के लिये ऊपर दिये गये सामान्य ज्ञान प्रश्न देख सकते हो और फिर उन्हे ठीक से पढने के लिये एक समय निश्चित करें। जैसे – एक घण्टा या 2 आदि ।
2.       अब एक 1 घण्टे में आप ने पुरा chapter  याद कर लिया होगा अब उस g.k. के chapter से कम से कम 10 अगर हो सके तो 20 प्रश्न उत्तर सहित बनाये और एक नोट बनायें।
3.       अब आप उन 10 या 20 प्रश्नों को जो आपने बनाये थे उन्हे किसी notebook में लिखकर रख लो या फिर आप हमारे सबाल जबाब समूह में post कर दो। क्योकि यहाँ पर ये हमेशा सुरक्षित रहेंगे आप जब चाहें इन्हे पढ सकते हो।
4.       अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो ऐसा तो हो ही नही सकता कि आपके मित्र आप के साथ तैयारी ना कर रहे हो। मेरे ख्याल से 2 – 4 दोस्त तो मिल ही जायेंगे आप उनके साथ खाली समय में समूह चर्चा(group discuss) करें|
5.       अगर आपको group discuss की सुविधा नही मिल पाती है तो भी कोई बात नही इसके लिए मैंने अपनी website पर इसके लिए सबाल जबाब समूह(group discuss) बनाया है आप इसे join जरूर करें। क्योकि ? ये आपकी तैयारी में चार चाँद लगा देगा। सबाल जबाब में जाने के लिए यहाँ क्लिक करो। सबाल जबाब
6.       अगर आपको ये नही पता है कि सबाल जबाब में कैसे शामिल होते हैं तो यहाँ क्लिक करो। 
7. अगर आपने मेरे द्धारा बाताये गये तरीके का इस्तेमाल किया तो आप निश्चित ही प्रतियोगी परीक्षा में सफल होंगे।
तो अब आपकी बारी है क्योंकि आपको ये बताना है comment में कि ये जानकारी आपको कैसी लगी और आप किस प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं । आपको किस विषय में कठिनाई होती है ? और आप क्या बनना चाहंते हो। हमने आपके लिए एक इतनी बडी post लिख दी और आप आपने लिए या अपनी तैयारी के लिए एक छोटा सा comment भी नही कर सकते हो अरे भाई आप बताओगे नही तो हमें कैसे पता चलेगा ।
NOTE: – बहुत - सी संस्थाएँ प्रतियोगी परीक्षाएँ कराने के लिए students से अच्छे पैसे लेती है लेकिन सभी student सफलता नही मिलती है, मैं यहाँ पर किसी का व्यक्तिगत नाम नही ले राहा हूँ और ना ही मेरा ये मतलब है कि आप उनको बंद कर दें। मेरा कहने मतलब ये है कि आप दोनो के साथ तैयारी करें। और ये तो आप सभी जानते होंगे कि सब अच्छी किस्मत लेकर पैदा नही होते तो जो लोग प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेना चाहते है अगर उनकी आर्थिक स्थिति ठिक नही है वो लोग और जो लोग किसी संस्था से जुडे है मतलब सभी लोग यहाँ पर free में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
क्योंकि हम ज्ञान का व्यापार नही करतें है हम ज्ञान को बाँटते है।
प्रतियोगी परीक्षाओ में निश्चित सफलता के लिए अभी तुरन्त हमें subscribe करें और हमारा facebook page लाइक करें।
क्योंकि subscribe करने से इमेल पर और लाइक करने से facebook पर अपको जानकारी मिलती रहेगी।

Previous
Next Post »

3 comments

Click here for comments
Unknown
admin
19 January 2016 at 11:23 ×

hello sir kya aap yaha par maths aur resioning jaise subject ki taiyari yaha par kar baaoge agar yes to fir sir main apke liye dil se thanxx

Reply
avatar
19 January 2016 at 11:32 ×

हाँ मै यहाँ पर इन सभी subject की तैयारी शुरू कर रहा हूँ आप यहाँ पर सभी प्रतियोगी परीक्षाओ की अच्छी तैयारी कर पाओगी
बैसे आप किस job के लिए तैयारी कर रही हो।

Reply
avatar
Unknown
admin
20 January 2016 at 04:37 ×

main bank ki taiyari karti hu aur sir apki trick se realy mujhe 50 qustion 1 hour me yaad ho gaye thanxx dear sir

Reply
avatar

1.अपना comment आप हमें यहाँ करो।
2.आप गलत शब्दों का use ना करें हमें खुशी होगी।
3.आपके सबाल का जबाब आपको 24 घण्टे में मिल जायेगा। आपके email पर एक notification भी भेज दिया जायेग।
ConversionConversion EmoticonEmoticon