अपने blog या website में facebook like box कैसे जोडते है ?

अपने blog या website में facebook like box कैसे जोडते है ?




Friends आपको आज मैं blog या website में facebook like box जोडना सीखाऊँगा उससे पहले मैं आपको बताना चाहूँगा कि उसके फायदे क्या है ये तो आप जानते ही होगें कि आज के समय मे 98% लोग facebook को जानते है तो इसलिये आप इसे अपने blog में जोडकर आपने ब्लॉग का traffic बढा सकते हो। क्योकि facebook एक social networking site है | तो आओ हम आपको बताते है -


ये भी जरूर पढो:---



Blogger में poweredby blogger को kaise remove करते है?

 





Step1. आप इस code को copy करें।




<center> <iframe style="border: none; overflow: hidden; height: 150px;" src="//www.facebook.com/plugins/likebox.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fsubsikho&width&height=180&colorscheme=light&show_faces=true&header=false&stream=false&show_border=false&appId=901195353293523" width="300" height="150" frameborder="0" scrolling="no"></iframe></center>


Note – friends इस code में subsikho मेरे facebook page का username है उसकी जगह आपको आपना facebook page username or no डालना होगा । अगर आपको अपने facebook page का username पता करना है तो अपने browser में अपना facebook पेज खोलें और ऊपर browser में देखें जहाँ पर link डालते है जैसे – example
https://www.facebook.com/subsikho
Step2. अब अपने blog or website मे login हो।

Step3.फिर अपने dashboard में जाओ और layout पर click करो।

Step4.



उसके बाद आप add gadget पर click करो| और फिर एक नया पेज खुलेगा उसमे आप html/JavaScript select करें और फिर ये code paste कर दें।

Step5.



उसके बाद save पर क्लिक करके save कर दें

तो अब अपने ब्लॉग पर जाकर देखें facebook like box लग चुका है अब आप सीख गये हो अब अपने ब्लॉग पर जाकर ये like box add कर लें और अगर कोई समस्या हो तो परेशान ना हो हमे comment करें हम आपकी सहायता जरूर करेगें ।

हमारा facebook page भी like करें इससे फायदा ये होगा आपको हमारी नयी post की जानकरी मिलती रहेगी।

या फिर हमारा facebook groups join करें।



Previous
Next Post »

1.अपना comment आप हमें यहाँ करो।
2.आप गलत शब्दों का use ना करें हमें खुशी होगी।
3.आपके सबाल का जबाब आपको 24 घण्टे में मिल जायेगा। आपके email पर एक notification भी भेज दिया जायेग।
ConversionConversion EmoticonEmoticon