Computer में internet कैसे चलायें mobile phone or USB cable से|

Computer में internet चलाओ बिना किसी modem or broadbond के मोबाइल से

Computer में internet चलाओ बिना किसी modem or broadbond के मोबाइल से

इस post में मै आपको मोबाइल से computer में internet चलाने का एक तरीका बताऊंगा।
इस तरीके में आप अपने फोन से USB Cable को computer में जोडकर अपने computer से internet आसानी से चला सकते हो।

मोबाइल से computer में internet कैसे चलाएं ?  

Step 1. Mobile में Data on करें और check करो internet चल रहा है या नही ।
Step 2. अब अपने  Mobile को USB Cable से Computer को Connect करो।
Step 3. अब अपने  Mobile की Setting में जाकर  More Networks पर click करो।
Step 4. More Networks पर click करने के बाद Tethering and portable.. hots पर click करें।
Step 5. फिर USB tethering परclick करो।
तो अब अपका computer mobile से connect हो गया है इसे आप नीचे Right side में देख सकते हो या अपने browser मे internet चलाकर check भी कर सकते हो।
ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें जरुर बताएं अगर आपका कोई सबाल हो तो हमसे किसी भी तरह की सहायता के लिए हमारा facebook group join करें!

Previous
Next Post »

1.अपना comment आप हमें यहाँ करो।
2.आप गलत शब्दों का use ना करें हमें खुशी होगी।
3.आपके सबाल का जबाब आपको 24 घण्टे में मिल जायेगा। आपके email पर एक notification भी भेज दिया जायेग।
ConversionConversion EmoticonEmoticon